अरंडी के तेल
(castor oil in hindi) के इस्तेमाल से आप
सेहतमंद बन सकते
हैं और इसके
उपयोग से त्वचा
और बालों को
खूबसूरत बना सकते
हैं. अरंडी के
तेल में बहुत
से औषधीय गुण
मौजूद होते हैं
जो बहुत सी
बिमारियों को दूर
करने में मददगार
साबित होते हैं.
इस तेल का
इस्तेमाल बहुत से
दवा बनाने में
भी किया जाता
है. आइये जानते
हैं अरंडी के
तेल के फायदे
:
- अरंडी के तेल के फायदे (castor oil in hindi) सर्दी जुकाम को दूर करने में बहुत ही लाभकारी होते हैं. जिन लोगों को जुकाम की समस्या है वह इस तेल को गर्म करके नाक और छाती में लगा सकते हैं. इस तेल के इस्तेमाल से आप बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे. आप इस तेल में अदरक को भी मिला सकते हैं.
- वजन कम करने में अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है. वजन कम करने के लिए आप थोड़ा सा पानी गैस पर रख लें अब इसको उबाल लें आप इस पानी में अदरक भी डाल सकते हैं. अब यह पानी जब आधा रह जाए तो आप इसको गैस से उतार लें अब इसमें आप अरंडी के तेल (castor oil in hindi) की कुछ बुँदे डालें। इसके बाद आप इसका सेवन कर सकते हैं. रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में वजन कम होने लग जाएगा.
- अरंडी के तेल के फायदे दाग धब्बो को दूर करने में बहुत ही गुणकारी होते हैं. जिन लोगों के चेहरे पर दाग धब्बे है वह अरंडी के तेल (castor oil in hindi) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अरंडी के तेल (castor oil in hindi) में बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. इसको लगाने से दाग दूर हो जाएंगे.
Hii, mene aapka blog dekha h aap pession se bloging kr rhe ho ya isme pese bhi kamana cahte ho, muje instagram id (sumitpareeklife)pe contect kijiye taki me aapki help kr saku
ReplyDelete